Haryana State Election Commission Announces By-Election Schedule for Panchayati Raj Institutions पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 15 जून को होंगे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana State Election Commission Announces By-Election Schedule for Panchayati Raj Institutions

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 15 जून को होंगे

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। नामांकन 24 मई से 30 मई तक सुबह 10 बजे से 3 बजे तक होगा। मतदान 15 जून को होगा। आदर्श चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 18 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 15 जून को होंगे

पलवल। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के प्रस्तावित उप चुनाव के कार्यक्रम लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन प्रक्रिया शनिवार 24 मई से शुरू होगी, जो शुक्रवार 30 मई तक सुबह 10 बजे से लेकर सांय 3 बजे तक जारी रहेगी। रविवार और गजेटेड हॉलिडे के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे। उपचुनाव के लिए मतदान रविवार 15 जून को होगा। शनिवार को जारी बयान में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यह जानकारी दी। ला पलवल की पंचायती राज संस्थाओं के 33 पंच व 3 सरपंच के उप चुनाव प्रस्तावित हैं।

उपायुक्त ने बताया कि 19 मई को नामांकन प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और मतगणना पूरी होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उप-चुनाव की अधिसूचना के साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के उन क्षेत्रों में जहां उप चुनाव होने हैं, आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसकी सभी को पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की प्रति हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट एसईसीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटईन से भी डाउनलोड की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि सोमवार 19 मई को नामांकन आमंत्रित करने के लिए नोटिस प्रकाशित किया जाएगा। शनिवार 24 मई से शुक्रवार 30 मई तक प्रातः 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और नामांकन पत्रों की सूची चस्पा की जाएगी। शनिवार 31 मई को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सोमवार 2 जून को सांय 3 बजे तक उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लिया जा सकता है और इसी दिन दोपहर बाद 3 बजे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद रविवार 15 जून को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।