Lakhisarai District Heritage Quiz Competition Results Announced विरासत क्विज में सफल प्रतिभागी आज होंगे सम्मानित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai District Heritage Quiz Competition Results Announced

विरासत क्विज में सफल प्रतिभागी आज होंगे सम्मानित

विरासत क्विज में सफल प्रतिभागी आज होंगे सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
विरासत क्विज में सफल प्रतिभागी आज होंगे सम्मानित

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित खेल भवन में 15 मई को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विरासत क्विज प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को जारी किया गया। जिसमें जूनियर ग्रुप कक्षा छह से आठ में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय एवं सीनियर ग्रुप कक्षा नौ से बारह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ का दबदबा रहा। डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेशानुसार नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा के द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार विरासत क्विज में कक्षा छह से आठ के समूह में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय के सुमित कुमार एवं विशाल कुमार ने प्रथम, हर्षवर्धन कुमार सिंह एवं कृष्णाजी के ग्रुप ने द्वितीय तथा इसी विद्यालय के विभान गौरव एवं विवेक गौरव के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं कक्षा नौ से बारह के समूह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के अंकित कुमार एवं आदित्य राज ने प्रथम, इसी विद्यालय के हरिओम शर्मा एवं अमर कुमार ने द्वितीय तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की लक्ष्मी कुमारी एवं सत्यम कुमारी और बालिका विद्यापीठ के राम अभिषेक एवं आयुष कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर रविवार को संग्रहालय के प्रेक्षागृह में समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।