बचाव कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Pilibhit News - ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ और कटान से गांवों और कृषि भूमि की सुरक्षा के लिए काम शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द कार्यवाही की मांग की है। श्रीनगर और आजादनगर गांव हर साल बाढ़ के खतरे...

ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ और कटान से गांव और कृषि भूमि को बचाने के लिए अभी तक काम शुरु नहीं हो सका है। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द काम शुरु कराए जाने की मांग की है। हजारा क्षेत्र के गांव श्रीनगर और आजादनगर हर साल शारदा नदी के निशाने पर रहते हैं। इन गांवों को बचाने के लिए गत वर्ष बचाव कार्य किया था। इस बार अभी तक गांव में कोई काम शुरु नहीं हो सका है जबकि मानसून आने वाला है। इसको लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गांव श्रीनगर के प्रधान नगीना राम ने कई बार डीएम और बाढ़ के अधिकारियों को पत्र भी दिया है।
इसके बाद भी कुछ भी नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।