राजस्व टीम के साथ पहुंचे एसडीएम ने हटाया अतिक्रमण
Azamgarh News - फूलपुर के गुमकोठी गांव में शनिवार को एसडीएम संतरंजन ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। राजस्व टीम के साथ उन्होंने भूमि का सिमांकन किया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। खाली कराई गई भूमि पर 100...

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गुमकोठी गांव में शनिवार की शाम एसडीएम संतरंजन ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा को खाली कराया। राजस्व टीम के साथ पहुंचे एसडीएम ने भूमि का सिमांकन करया, इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। खाली कराई गई भूमि पर पौधरोपण करा दिया। गुमकोठी ग्रामसभा के राजस्व ग्राम इमामगढ़ में गाटा संख्या 170 राजस्व अभिलेखों में उसर भूमि दर्ज है। यह भूमि माहुल-पवई मार्ग के किनारे है। गांव के ही माता प्रसाद पांडेय आदि ने उक्त भूमि के बगल में प्लाटिंग कर रहे। कुछ लोग उसर भमिू पर कब्जा कर रहे है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फूलपुर पहुंच कर जिलाधिकारी शिकायती पत्र दिया था।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन, क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम, पंकज कुमार और सुग्रीव तिवारी के साथ पहुंच कर उक्त भूमि की मापी कराई। भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए जेसीबी मशीन से खुदाई करा कर उसकी मेड बंदी करवाया। भूमि में पाकड़, बरगद, पीपल, शीशम आदि के 100 छायादार वृक्षों का पौधरोपण कराया। पौधरोपण के बाद इन रोपित पौधों को ग्राम प्रधान दिनेश यादव को सौंपते हुए इनको संरक्षित करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।