Violent Clash Over Grass Removal in Shikohabad Police Initiate Investigation रास्ते की घास हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, दोनों ओर से मुकदमा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolent Clash Over Grass Removal in Shikohabad Police Initiate Investigation

रास्ते की घास हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, दोनों ओर से मुकदमा

Firozabad News - शिकोहाबाद के गांव नगला भूप में रास्ते की घास हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में कई किसान घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 18 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते की घास हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, दोनों ओर से मुकदमा

शिकोहाबाद में थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला भूप में रास्ते की घास हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों ओर से किसान घायल हो गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रघुवंशी पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम नगला भूप थाना नसीरपुर का आरोप है कि वह अपने खेत में बने रास्ते की घास छील रहा था। तभी अजय कुमार उर्फ सुरजीत, योगेन्द्र पुत्रगण राधाकिशन, सोनू उर्फ भोला, सतेन्द्र उर्फ कुल्ली पुत्रगण रनवीर सिंह आए और आते ही गाली गलौज करने लगे।

पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो उपरोक्त चारों आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की घटना को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गाँव के कुछ लोग आते यह देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर मुकदमा दर्ज कराया तो जान से मार देगें। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।