सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लाक
सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में 50 बेड का एक महत्वपूर्ण देखभाल ब्लॉक (सीसीयू) बनाया जाएगा। यह गंभीर बीमारियों और सड़क दुर्घटनाओं के मरीजों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें...

सहरसा, नगर संवाददाता/मनीष कुमार सिंह। स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में सिमरीबख्तियारपुर के लोगों को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए पचास बेड का एक महत्वपूर्ण देखभाल ब्लॉक (सीसीयू) बनाया जाएगा।इसका फायदा गंभीर बीमारियों, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इस ब्लॉक में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड, वेंटिलेटर, बीपी पल्स मॉनिटर सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरण मशीनें होंगी। यह एक मल्टी-स्पेशलिटी सेंटर होगा। जिसमें आईसीयू और स्टेप-डाउन यूनिट्स (एसडीयू) होंगी। इससे गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को ठीक होने पर आसानी से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के प्रर्याप्त बंदोबस्त होंगे।
क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) में आइसीयू, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन स्पोर्ट वाले बेड, सर्जिकल यूनिट, दो लेबर विभाग, डिलिवरी और रिकवरी रूम और नवजात बच्चों की देखभाल और उनसे जुड़ी बीमारियों के लिए अलग से विभाग रहेगा।क्रिटिकल केयर ब्लॉक में मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, ऑक्सीजन और इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा। क्रिटिकल केयर ब्लॉक सामान्य अस्पतालों से अलग होगा। सीसीबी में ऑक्सीजन स्पोर्टेड बेड, वेंटिलेटर, बीपी, पल्स, मॉनिटर समेत जीवन रक्षक उपकरण मशीनें लगी होंगी। यहां पर मरीजों को गहन चिकित्सकीय सेवा मिलेगी। जो किसी कॉरपोरेट अस्पताल के लुक की तरह होगी।यहां 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक व कर्मचारियों की तैनाती होगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक में गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों के दिल की धड़कनों, रक्तचाप और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक संकेतों पर कड़ी नजर रखी जाती है। हार्ट अटैक वालों के लिए भी सीसीबी वरदान साबित होगा। 22:19 करोड़ रूपये होगें खर्च : सीसीबी के निर्माण पर करीब 22.19 करोड़ रुपये खर्च होगी।इसका निर्माण नौ महीने में किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए मिलने वाली राशि के अलावा हर साल चरणबद्ध तरीके से रखरखाव के लिए भी रूपए दिये जाएंगे। ऑपरेशन थिएटर के राउंड द क्लॉक, आईसीयू, इमरजेंसी, डेलिवरी यूनिट और अन्य इकाइयों की देखरेख के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली होगी। हर 10 बेड के लिए एक जीडीएमओ और हर 20 बेड के लिए एक विशेष स्थान होगा।आईसीयू में दो, स्टे डाउन यूनिट में दो, हर वार्ड के लिए छह, ओटी के लिए प्रति शिफ्ट दो और एक नर्स की बहाली राउंड द क्लॉक के लिए की जाएगी। अस्पताल में आईसीयू होगी। पीडियाट्रिक बेड भी होंगे। हर बेड के पास एक टेबुल होगा। जिसपर आवश्यक सामग्रियां रखी जा सकेंगी। हर बेड के साथ तीन बायोमेडिकल वेस्ट बिन रखी जाएंगी। वेंटिलेटर, सीरिंज पम्प, इन्फ्यूजन पम्प, लैरिंगोस्कोप, इंफ्रारेड थर्मामीटर, एम्बु बैग, एंड्रायड बीपी एपेरेटस, ऑप्थैलमोस्कोप के अलावा ईसीजी मशीन, पोर्टेब्ल वेंटिलेटर, पोर्टेब्ल एक्सरेफ़ पोर्टेब्ल अल्ट्रासाउंड जैसे उपकरण मौजूद रहेंगे। हाई डिपेंडेंसी यूनिट होगी। जिन मरीजों को सामान्य वार्ड की तुलना में ज्यादा देखभाल की लगातार जरूरत होती है उन्हें इस यूनिट में रखा जाता है। गंभीर संक्रमण वालों को भी इसी यूनिट में रखकर गहन उपचार किया जाता है। एचडीयू और एचडीयू क्रिटिकल केयर यूनिट का एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) केंद्र सरकार की योजना है। इसी के तहत सीसीबी का निर्माण कराया जाना है। इसका मकसद स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करना और बेहतर बनाना है। इस योजना के जरिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाये जाने का लक्ष्य है। 19 अस्पतालों में बनेगा सीसीबी :राज्य के सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य 19 स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीबी का निर्माण कराया जाएगा। सदर अस्पताल शेखपुरा मे 75 में बेड का सीसीबी बनेगा। सदर अस्पताल भोजपुर , सदर अस्पताल भागलपुर , सदर अस्पताल जमुई , सदर अस्पताल खगड़िया , सदर अस्पताल सिवान के फारबिसगंज , सदर अस्पताल सारण के मनिहारी , अनुमंडल अस्पताल अररिया के फारबिसगंज , अनुमंडल अस्पताल कटिहार के मनिहारी , अनुमंडल अस्पताल पूर्णिया के धमदाहा , अनुमंडल अस्पताल पूर्णिया के बनमनखी , अनुमंडल अस्पताल सुपौल के निर्मली , अनुमंडल अस्पताल खगड़िया के गोगरी , अनुमंडल अस्पताल समस्तीपुर के पूसा , अनुमंडल अस्पताल समस्तीपुर के रोसड़ा , अनुमंडल अस्पताल समस्तीपुर के दलसिहंसराय , अनुमंडल अस्पताल भागलपुर के नवगछिया , अनुमंडल अस्पताल नालंदा के राजगीर में 50-50 बेड का सीसीबी का निर्माण कार्य, उपकरण सहित कारया जाएगा। कहते हैं अधिकारी :बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार दास ने बताया कि निविदा की प्रकिया शुरू हो गई है। जमीन का चयन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।