आरोग्य मेले में उमड़ी भीड़, 2035 को मिला इलाज
Maharajganj News - महराजगंज में रविवार को 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 2035 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। मेडिकल टीम ने 512 मरीजों की जांच की, जिनमें से छह गंभीर बीमारी के थे। अन्य...

महराजगंज, निज संवाददाता। गांव के लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रविवार को 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला आयोजित हुआ। शाम चार बजे तक चले मेले में 2035 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। मेडिकल टीम की जांच में छह मरीज बीमारी से गंभीर मिले। इन पीड़ितों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरानगर में डॉ. नमिता गुप्ता, पीएचसी बागापार में डॉ. आश्रय सिंह, पीएचसी पकड़ी रम्हौली में डॉ. मदनलाल चौरसिया और हरपुर तिवारी पीएचसी में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह की देखरेख में मेडिकल टीम ने मेले में पहुंचे 512 पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच की।
इनमें बीमारी से चार पीड़ितों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोल्हुई संवाद के अनुसार पीएचसी बहादुरी में डॉक्टर गिरीश चंद की देखरेख में आयोजित मेले में 45 मरीजों की जांच के बाद दवा उपलब्ध कराया। बीमारी से गंभीर दो मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुरंदरपुर संवाद के अनुसार डॉ. जीशान हासमी की देखरेख में पुरंदरपुर पीएचसी में आयोजित मेले में 38 पीड़ितों को इलाज मिला। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल, धानी, सिसवा, निचलौल, जगदौर मिठौरा, पनियरा, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज और नौतनवा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में मेडिकल टीम ने पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच के बाद दवा वितरित की। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ. नवनाथ, एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरविक्रम ने मेले का जायजा लिया। मेले में पहुंचे पीड़ितों को ठीक से स्वास्थ्य जांच के बाद दवा देने का निर्देश दिया। मेले में सबसे अधिक महिला पीड़ित पहुंची : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में 2035 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इसमें 943 महिला, 815 पुरुष और 277 मासूम पीड़ित शामिल रहे। 265 लोगों को गोल्डेन कार्ड जारी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।