small cardamom theft from truck in bihar muzaffarpur बिहार में कहां हुई लाखों की इलायची चोरी, कंटेनर ट्रक से ले उड़े चोर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newssmall cardamom theft from truck in bihar muzaffarpur

बिहार में कहां हुई लाखों की इलायची चोरी, कंटेनर ट्रक से ले उड़े चोर

चालक ने बताया कि वह लगातार 12 घंटे तक गाड़ी चलाता था। लगातार गाड़ी चलने से टायर गर्म हो जाता है। रौतनिया में पेट्रोल पंप से करीब 250 मीटर पहले गाड़ी खड़ी की और टायर चेक किया। टायर गर्म देख गाड़ी वहीं पर खड़ी कर टायर ठंडा होने का इंतजार करने लगा। इस दौरान गाड़ी के अंदर नींद आ गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाMon, 19 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कहां हुई लाखों की इलायची चोरी, कंटेनर ट्रक से ले उड़े चोर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रौतनिया पेट्रोल पंप से 250 मीटर की दूरी पर 10 चक्के वाले कंटेनर ट्रक से 35 बॉक्स छोटी इलाइची चोरी के मामले में करजा और पानापुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी है। थानेदारों का कहना है कि घटना उसके थाना क्षेत्र में नहीं है। दो दिन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा बेलगछिया रोड निवासी कंटेनर चालक अजीत मिश्रा शिकायत दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहा है। वह कभी करजा तो कभी पानापुर करियात थाने जा रहा है, जबकि पुलिस ट्रक चालक पर ही शक जता रही है। थाने में चालक की शिकायत नहीं लेने पर उसने ग्रामीण एसपी विद्या सागर से शिकायत की, इसके बाद भी एफआईआर नहीं ली गई।

अजीत मिश्रा का कहना है कि वह अहमदाबाद स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी से 1000 बॉक्स छोटी इलाइची व अन्य सामान कंटेनर में लोड कर नेपाल बॉर्डर के पास जोगबनी स्थित ट्रांसपोर्ट एजेंसी ले जा रहा था। चालक ने बताया कि वह लगातार 12 घंटे तक गाड़ी चलाता था। लगातार गाड़ी चलने से टायर गर्म हो जाता है। रौतनिया में पेट्रोल पंप से करीब 250 मीटर पहले गाड़ी खड़ी की और टायर चेक किया। टायर गर्म देख गाड़ी वहीं पर खड़ी कर टायर ठंडा होने का इंतजार करने लगा। इस दौरान गाड़ी के अंदर नींद आ गई। शाम करीब पांच बजे नींद खुली तो कंटेनर के पीछे वाले गेट का ताला कटा था और 35 बॉक्स इलाइची गायब थी, जिसका अनुमानित मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक है।

ये भी पढ़ें:बिहार मे 37,000 संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन रद्द होने का खतरा, नहीं दी आय की जानकारी
ये भी पढ़ें:बिहार में बर्थडे पार्टी में कहां हुई हर्ष फायरिंग, 6 साल की बच्ची की गई जान

पानापुर करियात थानेदार ने चालक से पूछा कि आमतौर पर कोई भी चालक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकेगा। तुम पेट्रोल पंप के बजाय सुनसान पोखर के पास ऐसी जगह गाड़ी खड़ी की, जहां पर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी का रेंज खत्म हो जाता है। ट्रक चालक अजीत मिश्रा पुलिस के इस सवाल का जवाब देने में उलझ रहा है। इस वजह से थानेदार का शक गहरा रहा है। थानेदार का मानना है कि कहीं अन्य हुई घटना की शिकायत जानबूझकर उसके थाना इलाके में बताई जा रही है। इसमें चालक व उसके साथ थाना में शिकायत लेकर आए ट्रांसपोर्ट कर्मियों की भूमिका पर ही पुलिस सवाल उठा रही है। इधर, ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को जांच कर आगे की कारवाई का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:समोसा को लेकर हुआ विवाद, पटना में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे ज्यादा पटना में छात्रों को एजुकेशन लोन, इस जिले में सबसे कम