ISI एजेंट्स को दिलाए सिम कार्ड, पैसे; कैसे यूपी के रामपुर से पाकिस्तान के लिए जासूसी में जुटा था शहजाद
शहजाद पर आरोप है कि उसने भारत में सक्रिय आईएसआई के हैंडलर्स को यहां सिम कार्ड लेने में मदद की और पैसों की व्यवस्था भी कराई। एसटीएफ का दावा है कि शहजाद ने रामपुर जिले से कई लोगों को पाकिस्तान जाने में मदद की और इन लोगों ने आईएसआई के लिए काम किया।

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। इस बीच यूपी के मुरादाबाद शहर से शहजाद नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर सीमा पार तस्करी करने और जासूसी का आरोप है। यूपी पुलिस की एसटीएफ ने शहजाद को पकड़ा है। वह कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। इसके अलावा शहजाद पर आरोप है कि उसने भारत में सक्रिय आईएसआई के हैंडलर्स को यहां सिम कार्ड लेने में मदद की और पैसों की व्यवस्था भी कराई। एसटीएफ का दावा है कि शहजाद ने रामपुर जिले से कई लोगों को पाकिस्तान जाने में मदद की और इन लोगों ने आईएसआई के लिए काम किया।
आरोपी का नाम शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब है, जो टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है। उसे मुरादाबाद से पकड़ा गया है, जहां वह पिछले कुछ समय से रहकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एटीएस के अनुसार शहजाद कई बार पाकिस्तान जा चुका है और वहीं से उसका संपर्क आईएसआई के एजेंट्स से हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शहजाद पाकिस्तान और भारत के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तस्करी करता था।
यूपी के कई लोगों को ISI से जुड़वाया, पाक की यात्रा पर गए
इसी तस्करी की आड़ में वह आईएसआई के लिए जासूसी करने लगा। उसने भारत की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट्स को मुहैया कराई हैं। इतना ही नहीं, शहजाद भारत में रह रहे आईएसआई एजेंट्स को पैसे भी पहुंचाता था। शहजाद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में है। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को साझा किया है। आरोप है कि शहजाद रामपुर व यूपी के कई हिस्सों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इंतजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स द्वारा करवाया जाता था।
पाकिस्तानी एजेंट्स को दिलाए भारत के सिम कार्ड
एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र ने कहा कि शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी करक के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में एटीएस ने मुरादाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक रामपुर के टांडा का रहने वाला है। गिरफ्तारी एटीएस ने की है, वही आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।