20 New EV charging stations will be built at these places in Ghaziabad NCR check full list इलेक्ट्रिक कार-बाइक वालों के लिए गुड न्यूज, NCR में इन 20 जगह बनेंगे नए EV चार्जिंग स्टेशन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News20 New EV charging stations will be built at these places in Ghaziabad NCR check full list

इलेक्ट्रिक कार-बाइक वालों के लिए गुड न्यूज, NCR में इन 20 जगह बनेंगे नए EV चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक कार-बाइक चलाने वालों के लिए गुड न्यूज है। दिल्ली से सटे एनसीआर के गाजियाबाद शहर में 20 जगहों पर नए ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस महीने ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इससे हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक कार-बाइक वालों के लिए गुड न्यूज, NCR में इन 20 जगह बनेंगे नए EV चार्जिंग स्टेशन

एनसीआर के गाजियाबाद शहर में 20 जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। निगम और कंपनी ने इससे जुड़ी तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया है। निगम संबंधित कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर चुका है। कॉन्ट्रैक्ट होने के साथ ही इस महीने ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इससे हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

गाजियाबाद जनपद में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके बावजूद ज्यादा सुधार नहीं हो रहा। डीजल और पेट्रोल वाहनों से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निगम ने इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए शहर में 20 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना तैयार की थी।

चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल के आधार पर बनाए जाएंगे। निगम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एक कंपनी का चयन कर लिया था, लेकिन कुछ अड़चन के कारण कंपनी काम शुरू नहीं कर रही थी। पिछले दिनों कंपनी और निगम अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें सभी दिक्कतों को दूर कर लिया गया। निगम अधिकारियों ने कंपनी को ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कहा है। कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी हो गया है। अगले हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद ईवी चार्जिंंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

हर यूनिट पर एक रुपये निगम को जाएंगे : इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन से दो तरह से शुल्क वसूला जाएगा। धीमी गति से चार्ज होने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों से 8 रुपये प्रति यूनिट ली जाएगी। तेज गति से चार्ज होने वाले वाहन के ड्राइवरों से हर यूनिट खपत पर 15 रुपये लिए जाएंगे। प्रत्येक यूनिट पर एक रुपये निगम को जाएंगे। बता दें कि गाजियाबाद शहर में चार हजार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स हैं, धीमी गति से चार्ज होते हैं।

बता दें कि जनपद में 38 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं। फिलहाल ड्राइवरों के सामने अपनी गाड़ियों को चार्ज करने की समस्या आ रही है। शहर में पर्याप्त ई-चार्जिंग स्टेशन नहीं हैं। इस कारण लोग ई-व्हीकल खरीदने से बचते हैं। आने वाले दिनों में निगम इस समस्या को दूर कर देगा।

यहां बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

● सिटी जोन- रेत मंडी नंदग्राम रोड, राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड, हिंडन पेट्रोल पंप, हिंडन श्मशान पार्किंग, साईं उपवन, पटेल मार्ग जीटी रोड, नया बस अड्डा।

● कविनगर जोन- गोविंदपुरम, मेरठ रोड दुहाई, डायमंड फ्लाईओवर, विवेकानंद रेलवे ब्रिज l

● मोहननगर जोन- हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, मोहननगर टी प्वाइंट, अर्थला मेट्रो स्टेशन, राजेंद्र नगर l

● विजयनगर जोन- ताज हाईवे, क्रॉसिंग रिपब्लिक, अकबरपुर बहरामपुर

● वसुंधरा जोन- कनावनी पुलिया और सौर ऊर्जा मार्ग

विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त, ''ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम इस माह शुरू करा दिया जाएगा। इस बारे में संबंधित कंपनी से कहा गया है। ई-चार्जिंग स्टेशन से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा।''