Fire erupts at Maharashtra Assembly security scanning machine scanner short circuit महाराष्ट्र असेंबली के एंट्री गेट पर स्कैनिंग मशीन में लगी, मची अफरातफरी, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Fire erupts at Maharashtra Assembly security scanning machine scanner short circuit

महाराष्ट्र असेंबली के एंट्री गेट पर स्कैनिंग मशीन में लगी, मची अफरातफरी

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, 'स्कैनिंग मशीन में आग लग गई। मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण कोई समस्या हुई है। सब कुछ नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र असेंबली के एंट्री गेट पर स्कैनिंग मशीन में लगी, मची अफरातफरी

दक्षिण मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के प्रवेश द्वार पर लगे स्कैनर में सोमवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर तीन बजे हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के लिए 2 दमकल गाडि़यां और अन्य वाहन मौके पर भेजे गए।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान लगी आग, दम घुटने से 6 लोग पहुंच गए अस्पताल
ये भी पढ़ें:जलती आग में बच्चों को सीने से लगाए रही मां, हैदराबाद अग्निकांड का वो भयावह मंजर

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, 'स्कैनिंग मशीन में आग लग गई। इसका प्रतिष्ठान से कोई संबंध नहीं है। स्कैनिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण कोई समस्या हुई है। सब कुछ नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। मशीन को जो नुकसान पहुंचा है उसका जायजा लिया जा रहा है।'

सोलापुर की फैक्टरी में आग लगने से 8 की मौत

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई थी। इसके कारण तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन अग्निशमन कर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए 100 पानी के टैंकर और दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था। सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में फैक्टरी में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।