इमरजेंसी वार्ड में सबसे अधिक पहुंच रहे डायरिया से जुड़े मरीज
गर्मी बढ़ने के साथ ही सीवान जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार को मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 62 मरीजों को भर्ती कराया गया, जिनमें से अधिकांश डायरिया से ग्रसित थे। डॉक्टरों...

सीवान, निज प्रतिनिधि। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग भी बीमार पड़ने लगे हैं। जिले में लोगों को तरह-तरह की मौसमी बीमारियां अपने चपेट में लेने लगी हैं। ऐसे मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। रविवार को भी मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक सभी तरह के कुल 62 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से पेट दर्द, उल्टी- दस्त, कमजोरी व बुखार की शिकायत वाले करीब 20 से अधिक मरीज शामिल थे। डॉक्टर ने सभी का इलाज किया।
अधिकतर स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। चिकित्सक की मानें तो रविवार को कई तरह के मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इनमें अधिकतर मरीज डायरिया से जुड़े आए थे। गर्मी व बरसात के मौसम में डायरिया का प्रकोप काफी हद तक बढ़ जाता है। मरीजों को पेट के निचले हिस्से में पीड़ा, पेट मरोड़ना, उल्टी आना, बुखार आना व कमजोरी लगना ही डायरिया का लक्षण है। बचाव के लिए ये करें यह उपाय बताया गया कि इन दिनों प्रचंड गर्मी का मौसम है। ऐसे में सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव से पड़ने से बचाने के लिए सभी को कुछ ऐहतियात बरतना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय छाता या कपड़े से सिर और शरीर को ढ़कें, अधिक देर तक कड़ाके की धूप में खड़े न रहें, बाहर के कटे-फटे -फल, बासी खाना और गंदा पानी का सेवन न करें। साफ पानी ही इस्तेमाल करें। यदि किसी को भी उल्टी-दस्त हो तो फौरन उसे ओआरएस का घोल पिलाएं व मरीज को तत्काल नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर से दिखाएं। डायरिया की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। क्या कहते हैं डॉक्टर मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर राज कुमार ने बताया कि डायरिया के मरीजों की संख्या गर्मी के कारण काफी संख्या में बढ़ गयी है। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक कई मरीज इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। सभी को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। अस्पताल में इलाज की सुविधा व भरपूर मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।