Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPolice Arrest Two Bootleggers with 143 Liquor and Beer Bottles in Narbatpur
नरबतपुर से शराब और बीयर के साथ दो गिरफ्तार
मुफस्सिल पुलिस ने नरबतपुर से दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कुल 143 पीस शराब और बीयर बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों में सुनील चौधरी और प्रेमचंद चौधरी शामिल हैं। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 19 May 2025 09:31 PM

चौसा। मुफस्सिल पुलिस ने रविवार की शाम में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नरबतपुर से शराब और बीयर के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित सुनील चौधरी पिता रामाश्रय चौधरी और प्रेमचंद चौधरी पिता स्व. कमल चौधरी नरबतपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से कुल 143 पीस देसी-विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई है। इसमे 200 एम एल की ब्लू लाइम देशी शराब की 90 पीस, 8 पीएम व्हिस्की की 48 पीस व 500 एम एल की 5 पीस बीयर शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।