Meeting Held with Community Leaders to Maintain Peace and Order शांति व्यवस्था को लेकर धर्म गुरुओं व व्यापार मंडल की बैठक, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMeeting Held with Community Leaders to Maintain Peace and Order

शांति व्यवस्था को लेकर धर्म गुरुओं व व्यापार मंडल की बैठक

Shamli News - क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्म गुरुओं एवं व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को देने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 20 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
शांति व्यवस्था को लेकर धर्म गुरुओं व व्यापार मंडल की बैठक

क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर धर्म गुरुओं एवं व्यापारियों सहित क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की गयी।इस मौके पर धर्म गुरुओं सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे। सोमवार को संभल मामले में न्यायालय का फैसला आने को लेकर पुलिस अलर्ट रही।जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र के धर्म गुरुओं एवं व्यापारियों सहित सम्मानित लोगों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को देने की अपील के साथ साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गयी।किसी

भी तरह की अफवाह फ़ैलाने एवं माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार,व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद संगल, सुनील बंसल, मौलाना व मौलवियों सहित सभासद अनुज गुप्ता, नासिर मलिक, इस्तखार, जीशान, इकराम, जहांगीर, सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।