DM Inspects Flood Control Work in Ismailpur-Bind Toli Bhagalpur कटाव स्थल पर तटबंध निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDM Inspects Flood Control Work in Ismailpur-Bind Toli Bhagalpur

कटाव स्थल पर तटबंध निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण

वर्ष 2024 में गंगा के करंट में कट गया था तटबंध, आई थी बाढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
कटाव स्थल पर तटबंध निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नवगछिया प्रखंड के इस्माईलपुर बिंद टोली स्थित तटबंध के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142वें मीटर में वर्ष 2024 में हुए टूटान पर चल रहे निर्माण और तटबंध ऊंचीकरण कार्य का डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में इस्माईलपुर-बिंद टोली स्थित बांध के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142 मीटर में हुए टूटान स्थल पर विभागीय अनुमति एवं संविदा के आधार पर 33.5 करोड़ रुपये की लागत से तटबंध निर्माण एवं तटबंध ऊंचीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।

तटबंध निर्माण कार्य में मिट्टी भराई का कार्य किया जा चुका है। अब तटबंध ऊंचीकरण का कार्य किया जा रहा है। जो 15 जून तक पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।