जिले में गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से होगी शुरू
चार का लीड:::जिले में गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से होगी शुरूजिले में गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से होगी शुरूजिले में गृहरक्

खगड़िया। नगर संवाददाता जिले में गृहरक्षकों के 111 पदों के लिए 16 हजार 359 अभ्यर्थियों का 20 मई से शहर के जेएनकेटी मैदान में शारिरिक दक्षता जांच परीक्षा शुरू की जाएगी। यह आगामी चार जून तक संचालित होगी। बीस मई को सुबह के चार बजे से शुरू होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर हर स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे परिसर में विभिन्न जगहों पर जरूरत के हिसाब से बैरेकेडिंग समेत अन्य तैयारी पूरी कर ली गई है। जिससे किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से हो।
इसके लिए आरएफ आईडी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। जिसे हैदराबाद की टाइमिंग टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित किया जाएगा। यह तकनीक पूर्णत: वैज्ञानिक है। जिससे मानवीय हस्तक्षेप की कोई संभावना नहीं है। सुबह के चार बजे से शुरू होगा पहले बैच का प्रवेश: जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों के रिपोर्टिंग समय का भी निर्धारण कर दिया गया है। चार अलग-अलग बैच में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें पहले बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह के चार बजे निर्धारित है। जबकि दूसरा बैच सुबह के 04:30 बजे, तीसरा बैच सुबह के 5 बजे व चौथा बैच साढ़े पांच बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा स्थल पर की गई है पूरी तैयारी: गृहरक्षकों की शारिरिक दक्षता परीक्षा को लेकर हर स्तर से तैयारी की गई है। इसमें मुख्य रूप से परीक्षा स्थल पर सीसीटीवी, बायोमीट्रिक मशीन, दौड़ ट्रैक की बैरिकेडिंग आदि की गई है। वहीं जगह जगह साइनेज और बैनर लगाए गए हैं। जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। वहीं वहां पर तैनात कर्मियों केा भी परिचय पत्र जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से कोई भी प्रवेश नहीं हो। इसके लिए हर स्तर से जांच की जाएगी। बॉक्स: जेएनकेटी परिसर में व्यवस्था का प्रभारी डीएम ने जाना हाल खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के जेएनकेटी परिसर में गृहरक्षकों के शारिरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पलासिया ने सोमवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जायजा लिया है। इस दौरान एसडीसी प्रवीण कुमार, जिला गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा अखिलेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे। डीडीसी ने मैदान में प्रवेश व्यवस्था की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों का मैदान में प्रवेश बूढ़ी गंडक नदी की ओर से बने सड़क मार्ग से कराया जाएगा। मैदान में केवल उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा, बाहरी व्यक्ति पूरी तरह वर्जित रहेंगे। प्रवेश द्वार पर पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अधिकारियों को भी किया गया है तैनात: प्रवेश द्वार पर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार तैनात रहेंगे। वहीं पूछताछ काउंटर पर कार्यालय सहायक चंद्र प्रकाश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। उपस्थिति काउंटर चार भागों में होंगे। जहां जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी प्रतिनियुक्त हैं। प्रत्येक काउंटर पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। क्या होगी जांच की प्रक्रिया: उपस्थिति के पश्चात बायोमेट्रिक सत्यापन, फोटोग्राफी एवं बीआईबी जैकेट का वितरण किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल कार्य: 1. उम्मीदवारों का पंजीयन। 2. पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की जांच। 3. उपस्थिति काउंटर पर उम्मीदवारों को भेजना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।