patna police raid at many hotels in old bus stand after rape accused gives clue रेप पीड़िता की निशानदेही पर पटना के होटलों में रेड, महिला ने सास पर लगाया था जिस्मफरोशी कराने का आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspatna police raid at many hotels in old bus stand after rape accused gives clue

रेप पीड़िता की निशानदेही पर पटना के होटलों में रेड, महिला ने सास पर लगाया था जिस्मफरोशी कराने का आरोप

दरअसल, बीते दिनों महिला थाने में एक पीड़िता ने अपनी सास, पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी सास उसे अलग-अलग होटलों में ले जाती है। वहां उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 20 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
रेप पीड़िता की निशानदेही पर पटना के होटलों में रेड, महिला ने सास पर लगाया था जिस्मफरोशी कराने का आरोप

पटना में दुष्कर्म पीड़िता की निशानदेही पर सोमवार की शाम जक्कनपुर और महिला थाने की पुलिस ने पुरानी बस स्टैंड के समीप स्थित गणेश और मंगलम होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने होटल में काम करने वाली एक युवती को वहां से छुड़ाया। वहीं विग्रहपुर के रहने वाले मंगलम होटल के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए करीब 11 लोगों को पुलिस थाने पर लेकर आई थी। हालांकि पूछताछ और सत्यापन करने के बाद बाकी के लोगों को छोड़ दिया गया।

दरअसल, बीते दिनों महिला थाने में एक पीड़िता ने अपनी सास, पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी सास उसे अलग-अलग होटलों में ले जाती है। वहां उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:पटना में इमारत-ए-शरिया के सामने बुजुर्ग की गोलियों से भूना, अपराधी फरार

पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की सास को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस जक्कनपुर थानान्तर्गत पुरानी बस स्टैंड के समीप दोनों होटलों में पीड़िता को लेकर पहुंची। उसने पुष्टि की कि इन्हीं होटलों में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस जब मंगलम होटल में घुसी तो वहां एक युवती मिली। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे जबरन इस जगह रखा गया है।

जक्कनपुर थानेदार रितुराज सिंह के मुताबिक युवती ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि उससे भी जबरन जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जाता है। युवती के बयान पर होटल मालिकों के खिलाफ जक्कनपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

महिला थाने के केस में भी होगा होटल मालिकों का नाम

महिला थाने में दर्ज केस में भी दोनों होटलों मालिकों का नाम आयेगा। पीड़िता ने यह पुष्टि की है कि इन्हीं जगहों पर उसके साथ गलत किया गया। यानी घटनास्थल यही दोनों होटल हैं। लिहाजा पुलिस केस डायरी में होटल मालिकों का नाम भी लायेगी।

ये भी पढ़ें:पटना में गर्मी, 4 जिलों में बारिश की चेतावनी; बिहार में यहां वज्रपात का अलर्ट