attack on police in saharsa six injured ताड़ी ला रहे नाबालिग को रोका तो पुलिस पर हमला, वर्दी पर लगा 'स्टार' भी नोंचा; 6 जख्मी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsattack on police in saharsa six injured

ताड़ी ला रहे नाबालिग को रोका तो पुलिस पर हमला, वर्दी पर लगा 'स्टार' भी नोंचा; 6 जख्मी

मलावरों ने मारपीट के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी के वर्दी पर लगा दोनों स्टार भी नोंच लिया। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बनमा पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग बाइक पर ताड़ी लेकर आ रहा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसाTue, 20 May 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
ताड़ी ला रहे नाबालिग को रोका तो पुलिस पर हमला, वर्दी पर लगा 'स्टार' भी नोंचा; 6 जख्मी

बिहार में पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। इस बार सहरसा में बनमा-ईटहरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां चौक स्थित टोलवा गांव के पास सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। जख्मी पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपना इलाज करवाया।

वहां मौजूद डाॅ. संतोष कुमार संत ने बताया कि चार जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज किया गया। सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। हमलावरों ने मारपीट के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी के वर्दी पर लगा दोनों स्टार भी नोंच लिया। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बनमा पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग बाइक पर ताड़ी लेकर आ रहा था।

ये भी पढ़ें:पाक के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति का बिहार कनेक्शन, इस मंदिर की बढ़ी सुरक्षा

पुलिस को देखकर वह भागने लगा। इसमें वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। लड़के से पूछताछ करने पर परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज होगी। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:रेप पीड़िता की निशानदेही पर पटना के होटलों में रेड, सास पर है गलत कराने का आरोप
ये भी पढ़ें:पटना में इमारत-ए-शरिया के सामने बुजुर्ग की गोलियों से भूना, अपराधी फरार