वीडियो पोस्टर करने को लेकर यू ट्यूबर को पीटा और फायर झोंका
Hardoi News - हरदोई जिले में एक यूट्यूबर हिमांशु मिश्रा को मारपीट का वीडियो अपलोड करने से रोकने के बाद लोगों ने पीटा। आरोपियों ने उसे गालियाँ दीं और गोली मारने की धमकी दी। देर रात उसके घर पर पहुंचे आरोपियों ने...

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में साण्डी थाना क्षेत्र में मारपीट का वीडियो अपलोड करने से रोकने के बाद लोगों ने युवक को उसे पीट दिया। गाली-गलौज कर गोली मार देने की धमकी दी। आरोप है कि इसकी रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज लोगों ने देर रात उसके घर पहुंच कर फायर झोंक कर दहशत फैलाई। कस्बे के मोहल्ला सरायमुल्ला गंज निवासी हिमांशु मिश्रा यूट्यूबर है। बताया जाता है कि रविवार रात एक मारपीट का वीडियो प्रसारित करने से रोकने के लिए मोहल्ला नौशहरा निवासी आदित्य उर्फ गट्टू बाजपेई और भट्पुरी निवासी शेखर रावत उसके घर पर पहुंचे। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
आरोपित गाली-गलौज के साथ ही गोली मार देने की धमकी देते हुए यूट्यूब हिमांशु पर डंडे से वार करने के बाद चले गए। इसकी उसने पुलिस से शिकायत की। देर रात हिमांशु छत पर था। उसी दौरान पहुंचे आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दहशत फैला दिया और भाग निकले। इसके बाद यूट्यूबर ने जान से मार देने की नीयत से आरोपियों की ओर से उस पर फायरिंग करने की दूसरी तहरीर भी पुलिस को दी गई। एसओ केके यादव ने बताया कि सीसीटीवी समेत जांच में हवाई फायरिंग की पुष्टि हो रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।