चकबंदी के विरोध में डीएम से मिला किसानों का दल
Deoria News - भटनी के पिपरा बिट्ठल गांव में चकबंदी का विरोध हो रहा है। किसानों ने भाकियू के बैनर तले डीएम से मिलकर 70 प्रतिशत किसानों के विरोध की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि कृषि योग्य भूमि कम है और चकबंदी...

भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिपरा बिट्ठल गांव में चल रही चकबंदी के विरोध का मामला फिर से डीएम के दरबार में पहुंच गया। किसानों ने सोमवार को भाकियू के बैनर तले डीएम से मिलकर चकबंदी का विरोध किया। जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण के नेतृत्व में किसानों का एक दल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां किसानों ने डीएम को पत्रक देते हुए बताया कि गांव के करीब 70 प्रतिशत किसान चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। किसानों के विरोध के बाद भी विभाग चकबंदी करने पर आमदा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के एक दिशा में छोटी गण्डक नदी है तथा एक तरफ नाला है।
ऐसे किसानों के पास कृषि योग्य भूमि बहुत कम है। किसानों ने मामले की दुबारा जांच करते हुए चकबंदी न करने की मांग रखी है। इस दौरान प्रमुख रुप से आशीष सिंह रिड्डू, वीरेन्द्र गिरी, अशोक कुमार, रामरनेश यादव, छट्ठू यादव, भजन, टुनटुन, वीरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।