सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
Mathura News - जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहले हादसे में बाइक सवार राहुल की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे हादसे में टिंकू की भी अस्पताल में...

जनपद में दो अलग-अलग स्थान पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि सोमवार रात करीब सवा बजे बाइक सवार राहुल (24) निवासी श्याम कुटी, वृंदावन अपने साथी राहुल निवासी गांव अक्रूर हाइवे होकर जा रहे थे। बताते हैं कि तभी छटीकरा से आगे मथुरा की ओर सर्विस रोड पर पीछे से आ रही कार चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों को उपचार को भर्ती कराया।
इस दौरान श्याम कुटी निवासी राहुल की मौत हो गयी। वहीं 17 मई को सुबह चार बजे राया रोड पर गांव गोसना के समीप युवक टिंकू (31) गौसना, जमुनापार को अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी थी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लोगों ने उपाचार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां सोमवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।