स्वीकृत ऋण की धोखाधड़ी व गबन का आरोपी दबोचा गया
Balrampur News - बलरामपुर में मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत ऋण का धोखाधड़ी व गबन करने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने खाता धारक से पैसे हड़पकर अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बंदरबांट किया था।...

बलरामपुर, संवाददाता। रेहरा बाजार पुलिस ने मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत स्वीकृत ऋण का धोखाधड़ी व गबन किए जाने की घटना में शामिल वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने खाता धारक के पैसे हड़प कर बंदरबांट कर लिया था। इस मामले में पहले ही चार अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। उतरौला के सीओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जुआरा थाना रेहरा बाजार निवासी सुनील वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा ने एसपी को प्रार्थना-पत्र दिया था। जिसमें कहा था कि मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत योजना का लाभ लेने के लिए इलाहाबाद/इंडियन बैंक शाखा रेहरा बाजार में आवेदन किया था।
जिसमें उसे कुल नौ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ था। बैंक शाखा प्रबंधक ने अपने सहयोगी सीएससी संचालक रिंकू व धानेपुर निवासी मुंशीलाल वर्मा के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर ऋण का पैसा बैंक खाते से निकाल लिया है। शिकायत की जांच कराए जाने पर आरोप सही पाया गया। शिकायतकर्ता को नौ लाख रुपये ऋण स्वीकृत होने के सापेक्ष मात्र 99 हजार रुपये दिए गए थे। शेष लगभग सात लाख रुपये बैंक शाखा प्रबंधक ने अपने सहयोगियों से सांठ गांठ कर बंदरबांट कर लिया था। एसपी विकास कुमार के आदेश पर धोखाधड़ी व गबन किये जाने का केस दर्ज किया गया। मामले की विवेदचना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह को सौंपी गई। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह, उप निरीक्षक शिव लखन सिंह, कांस्टेबल सुशील सिंह व जय गोविंद यादव ने वांछित अभियुक्त ग्राम बेलही खाझाजोत थाना धानेपुर गोंडा निवासी 36 वर्षीय मुंशीलाल वर्मा पुत्र स्व. रामदेव को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।