Bharti Army Honored with Grand Tiranga Yatra in Birni भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBharti Army Honored with Grand Tiranga Yatra in Birni

भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

बिरनी में भाजपा बिरनी कमिटी ने भारतीय सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। मंडल अध्यक्ष राजदेव साव के नेतृत्व में यात्रा प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया से शुरू होकर बिराजपुर चौक पहुँची। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 21 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

बिरनी। भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा बिरनी कमिटी ने मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली । कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष राजदेव साव एवं संचालन सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने किया । तिरंगा यात्रा प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया से प्रखण्ड मुख्यालय होते हुए बिराजपुर चौक पहुँची तथा बाजार टांड़ में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने कहा 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों को धर्म पूछकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर तबाही मचा दिया था जिसमें लगभग सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी ।

कार्यक्रम में तुलसी यादव,मनोज सिंह,अशोक कुशवाहा,गोविंद वर्मा,कार्तिक यादव,त्रिभुवन साव,हेमंत कुमार,प्रकाश सिन्हा,बिरेन्द्र साव,प्रेमचंद कयशवाह,दिलीप रविदास,रामलखन वर्मा,विशेश्वर साव,बुंदलाल शर्मा,निर्मल साव,मंटू सिंह,लक्ष्मण दास,विनोद पासवान,संतोष दास,रामसहाय सिंह,पिन्टू राणा,रामकृष्ण वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।