प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरण तेज करने का निर्देश
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने डीएलआरसी-डीसीसी की बैठक में ऋण जमानुपात की

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने डीएलआरसी-डीसीसी की बैठक में ऋण जमानुपात की जानकारी ली। एलडीएम ने बताया कि जनपद का ऋण जमानुपात मार्च 2024 में लगभग 65.99 प्रतिशत से बढ़ाकर मार्च में बढ़कर 68.89 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई द्वारा तय मानक 60 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने जनपद के ऋण जमानुपात में सुधार पर संतोष व्यक्त किया। लेकिन सीडी रेसियो में गिरावट पर संबंधित बैंकों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया, जबकि पंजाब नेशनल बैंक को सीडी रेसियो को सुधारने को कहा। डीएम ने वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 105.83 प्रतिशत पर संतोष व्यक्त किया लेकिन कुछ बैंक की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्राथमिक क्षेत्र ऋण के वितरण में तेजी लाने का निर्देश देते हुए एलडीएम को खराब प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों की प्रगति से एसएलबीसी को अवगत कराने निर्देशित किया। उन्होंने मत्स्य व पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण का निर्देश दिया। साथ हो एलडीएम को बैंकों के लिए लक्ष्य निर्धारण उचित व तार्किक आधार पर करने के लिए कहा। कहा कि कृषि अवसंरचना कोष योजना तहत प्राप्त आवेदन आवश्यक रूप से लंबित न रहें और आवेदनों का समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण वितरण स्वीकृति/वितरण की प्रगति को तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएम सूर्यघर योजना में प्राप्त आवेदनों के समयसीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं के तहत लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पंचायत घरों पर विभिन्न बैंकों द्वारा एटीएम लगाए जाने के कार्य को भी तेज करने का निर्देश दिया। बैठक में एलडीएम भूपेंद्र नाथ मिश्रा, एलडीओ आरबीआई जितेंद्र मोरे, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।