देवरिया पहुंची एनआईए के दो सदस्यीय टीम, दो घंटे तक की गोपनीय जांच
Deoria News - देवरिया के बरहज में एनआईए की टीम ने विदेश भेजने वाले युवक के बारे में जानकारी एकत्र की। टीम ने युवक के आपराधिक इतिहास और पारिवारिक बैकग्राउंड की जांच की। युवक के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप हैं और टीम ने...

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जनपद के बरहज में मंगलवार की दोपहर एनआईए की दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने विदेश भेजने वाले एक युवक के बारे में जानकारी ली। उसके आपराधिक इतिहास से लेकर उसके पारिवारिक बैकग्राउंड भी टीम ने खंगाला। लगभग दो घंटे तक एक-एक जानकारी जुटाने के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई। दोपहर को अचानक कार से एनआईए टीम के दो सदस्य बरहज थाने पहुंचे और बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के बारे में जानकारी मांगी। युवक सदर कोतवाली के सोनूघाट के पास विदेश भेजने का सेंटर चलाता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीम के सदस्यों ने सबसे पहले उस युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली।
इसके अलावा गांव के कुछ लोगों से बातचीत कर उसके पारिवारिक जानकारी ली। बताया जा रहा है विदेश भेजने के नाम पर उसने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। कुछ कागजात में भी गड़बड़ी मिली है। इसलिए एनआईए उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। बरहज में जानकारी लेने के बाद टीम के सदस्य देवरिया सदर कोतवाली के सोनूघाट में स्थित उसके सेंटर पर भी पहुंचे। यहां छानबीन करने के बाद आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की। यहां लगभग 15 मिनट तक रहने के बाद टीम के सदस्य लौट गए। एनआईए के बरहज आने की सूचना के बाद लोगों में खलबली मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।