महल हत्याकांड के आठ आरोपियों पर चलेगा यूएपीए का केस
उत्तराखंड शासन ने बहुचर्चित महल सिंह हत्याकांड में प्रकाश में आए सभी आठ आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाए जाने को मंजूरी दे दी है।

काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड शासन ने काशीपुर के बहुचर्चित महल सिंह हत्याकांड में प्रकाश में आए सभी आठ आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। इस हत्याकांड में वांछित दो आरोपियों की कनाडा में हुई गैंगवार में हत्या हो चुकी है। हत्याकांड में आरोपी आतंकी अर्शदीप डल्ला से अन्य आरोपियों के संपर्क सामने आए थे। 13 अक्तूबर, 2022 को बाइक सवार दो शार्प शूटर ज़ुड़का निवासी महल सिंह की हत्या कर फरार हो गए थे। इस हत्याकांड में कनाडा में रह रहे आतंकी अर्शदीप डल्ला, हरदीप सिंह काला, आतंकी सुखदूल सिंह दुनके, तनवीर सिंह के अलावा पंजाब के दो शूटर साधू सिंह, मनप्रीत सिंह, काशीपुर निवासी प्रभजोत सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह सेवी, गुरजंट सिंह और राजविंदर कौर का नाम प्रकाश में आया था।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी। हत्याकांड के दो आरोपी अर्शदीप डल्ला और तनवीर अभी कनाडा में हैं। दो आरोपियों हरजीत काला और सुखदेव सिंह दुनके की कनाड़ा में हत्या हो चुकी है। इस मामले में 03 दिसंबर, 2023 को तत्कालीन कोतवाल मनोज रतूड़ी ने टेरर फंडिंग के साक्ष्य मिलने पर सभी आरोपियों के खिलाफ विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम(यूएपीए) के तहत केस दर्ज किया था। 06 मई 2024 को डीजीपी क्राइम ने शासन से इस केस में अभियोजन की अनुमति मांगी थी। अब शासन की अपर सचिव निवेदिता कुकरेती ने डीएम ऊधमसिंह नगर को पत्र लिखकर यूएपीए में नामजद प्रभजोत सिंह पन्नू समेत अन्य के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चलाने की स्वीकृति प्रदान की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।