Police Solve Murder Case of Woman Linked to Love Affair in Tarapur प्रेम-प्रसंग में की गई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Solve Murder Case of Woman Linked to Love Affair in Tarapur

प्रेम-प्रसंग में की गई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हालत में हुआ था बरामद शादी का दवाब बनाने पर आरोपी ने महिला की हत्या की थी तारापुर, निज संवाददाता। टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 22 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम-प्रसंग में की गई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

तारापुर, निज संवाददाता। टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। महिला की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 4 मई से लापता महिला का शव 9 मई को सड़े-गले हालत में हरपुर पुलिस ने कल्याणपुर गांव की पुरानी सकरी नदी से बरामद किया था। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हत्या का मामला सामने आया। हरपुर थाना में बुधवार को एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि मृतका के पति के जेल जाने के बाद पिछले छह महीने से गांव के ही अनिल सिंह के साथ महिला का प्रेम संबंध चल रहा था।

महिला अनिल सिंह पर शादी का दबाव बना रही थी। समाज में बदनामी के डर से अनिल सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश की। उसने महिला को गांव से दूर कल्याणपुर बहियार में मिलने के लिए बुलाया। महिला के आने पर अनिल सिंह ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसकी हत्या कर उसके सारे कपड़े उतारकर बसबिट्टी में फेंक दिया और चाकू से उसका गला रेत दिया। चाकू को खेत में ही गड्ढा खोदकर छिपा दिया। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर छिपाये गये चाकू बरामद किया। मृतका के मोबाइल का सिम कार्ड खुदिया नहर मोड़ के पास से बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने में थानाध्यक्ष सोनू कुमार के साथ एएसआई धर्मेंद्र पासवान, संजीव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।