Uttar Pradesh Police Rescues Eloped Young Woman in Munger युवती की खोज में मुंगेर पहुंची यूपी पुलिस ने युवती को किया बरामद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUttar Pradesh Police Rescues Eloped Young Woman in Munger

युवती की खोज में मुंगेर पहुंची यूपी पुलिस ने युवती को किया बरामद

जाएगा। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि यूपी के मुगलसराय थानान्तर्गत चन्दौली निवासी ने अपनी पुत्री के गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 22 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
युवती की खोज में मुंगेर पहुंची यूपी पुलिस ने युवती को किया बरामद

मुंगेर, निज संवाददाता । प्रेमी के साथ फरार युवती की खोज में बुधवार को उत्तर प्रदेश मुगलसराय की पुलिस कोतवाली थाना पहुंची। कोतवाली थाना के सहयोग से यूपी पुलिस ने मयूर चौक के समीप से युवती को बरामद कर लिया। तत्पश्चात कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर यूपी पुलिस बरामद युवती को अपने साथ मुगलसराय ले गई, जहां न्यायालय में युवती का बयान दर्ज कराया जाएगा। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि यूपी के मुगलसराय थानान्तर्गत चन्दौली निवासी ने अपनी पुत्री के गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसंधान में यह सामने आया कि युवती मुंगेर जिलान्तर्गत बरियारपुर निवासी शुभम कुमार नामक युवक से प्रेम करती थी और प्रेमी के साथ फरार हो गई।

यूपी पुलिस अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुंगेर पहुंची। यहां कोतवाली पुलिस के सहयोग से कोतवाली थानान्तर्गत मयूर चौक के समीप से युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। हालांकि युवती का प्रेमी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बरामद युवती को न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए यूपी पुलिस अपने साथ ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।