Transformer Fire Causes Power Outage in Hansdiha for Four Days ट्रांसफॉर्मर जला, चार दिन हंसडीहा में रहेगा अंधेरा , Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTransformer Fire Causes Power Outage in Hansdiha for Four Days

ट्रांसफॉर्मर जला, चार दिन हंसडीहा में रहेगा अंधेरा

हंसडीहा बाजार के दुमका रोड पर एक ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण हठगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में चार दिनों तक अंधेरा रहेगा। कनीय विधुत अभियंता ने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 22 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफॉर्मर जला, चार दिन हंसडीहा में रहेगा अंधेरा

हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा बाजार के दुमका रोड में लगा एक ट्रांसफॉर्मर के जल जाने के कारण हंसडीहा के हठगढ़ व दुमका रोड के कुछ क्षेत्रों में करीब चार दिनों तक अंधेरा छाया रहेगा। उक्त बातों कि जानकारी देते हुए कनीय विधुत अभियंता नितीश कुमार ने कहा कि नए ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार तक नया ट्रांसफॉर्मर लग जाने की उम्मीद है। ऐसे में चार से पांच दिनों तक हंसडीहा के एक क्षेत्र में अंधेरा रहेगा। ट्रांसफॉर्मर खराब होने से पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे बुधवार को लोग अंधेरे मे रहे।

भीषण गर्मी में बिजली न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बतलाया गया कि पहले से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या हमेशा से रहती थी। उसपर खराब रखरखाव व मौसम संबंधी समस्या के कारण बुधवार सुबह ट्रांसफॉर्मर जल गई। ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन शनिवार से पहले काम नहीं होने की बात कही गई। हालांकि ग्रामीण का कहना है कि डाक बंगला के पास एक ट्रांसफॉर्मर पिछले एक साल से लगाकर रख दिया है। अगल-बगल के ग्रामीण अपने स्तर से पैसा खर्च कर उस ट्रांसफॉर्मर से बिजली का तार खीचकर अपने घरों तक ले आये हैं। अगर विभाग चाहे तो बिजली बाधित इलाके में डाक बंगला के बगल में लगे ट्रांसफॉर्मर से बिजली की आपूर्ति की जा सकती है। जो भी हो ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द बदलने और बिजली आपूर्ति को बहाल करने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रभावित इलाके में सरकारी बैंक, निजी बैंक, स्कूल, लैंप्स, जन वितरण प्रणाली की दुकान, निजी प्रतिष्ठानों के अलावे दर्जनों घर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।