12वीं के छात्र के खाते से 3400 रुपये की अवैध निकासी
देवघर में साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है। एक 12वीं कक्षा के छात्र अंशु कुमार के बैंक खाते से बिना अनुमति के 3400 रुपये की अवैध निकासी की गई। छात्र ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। यह रकम उसकी पढ़ाई के...

देवघर, प्रतिनिधि। जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज नए-नए मामला सामने आ रहे है। इस बार साइबर ठगों ने एक स्कूली छात्र को निशाना बनाया है। 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंशु कुमार के बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के 3400 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ित छात्र ने इस मामले की शिकायत संबंधित थाना में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला तब सामने आया जब अंशु कुमार ने अपने बैंक खाते की पासबुक अपडेट कराई और उसमें से 3400 रुपये की निकासी दर्ज पाई।
अंशु का कहना है कि उसने ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक किया। छात्र ने बताया कि यह पैसा उसकी पढ़ाई से जुड़े जरूरी खर्चों के लिए जमा किया गया था। अवैध निकासी की जानकारी मिलते ही उसने तुरंत अपने अभिभावकों को सूचित किया और थाने में जाकर लिखित शिकायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।