हेड कांस्टेबल की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Chandauli News - पिपरी गांव निवासी सत्येंद्र गोंड जौनपुर के जौनपुर के शाहगंज कोतवाली में था तैनातपिपरी गांव निवासी सत्येंद्र गोंड जौनपुर के जौनपुर के शाहगंज कोतवाली मे

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी हेड कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार गोंड का बुधवार को वाराणसी में एक निजी हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सतेन्द्र की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। उसके निधन से परिवार पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा है। पिपरी गांव के भगवान दास के तीन पुत्र नरेन्द्र, सतेन्द्र और धर्मेन्द्र है। नरेन्द्र गृहस्थ आश्रम छोड़कर साधु बन गया। सतेन्द्र कुमार गोंड वर्ष 2012 में पुलिस विभाग में कास्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। दस वर्षो की सेवा के बाद उसे हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन मिला था।
अभी हाल ही में उसका ट्रांसफर भदोही से जौनपुर के शाहगंज कोतवाली में हुआ था। वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। बुधवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने आनन फानन में वाराणसी के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सतेन्द्र को दो पुत्र लकी और युवराज है। सतेन्द्र का छोटा भाई धर्मेन्द्र आजमगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लिये रवाना हो गये। सिपाही सतेन्द्र की मौत पर पत्नी प्रियंका, माता विद्यावती देवी, पिता भगवान दास, बेटा लकी और युवराज सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। पिता भगवान दास ने बताया कि गरीबी की हालत में बच्चों को पढ़ा लिखाकर इस काबिल बनाया। हमने सोचा नहीं था कि परिवार पर इस कदर दु:खों का पहाड़ टूट जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।