आम चुनने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में आम चुनने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। कृष्ण ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी...

देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में बुधवार को आम चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना में कृष्ण ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। घटना को लेकर घायल की पत्नी सुनीता कुमारी ने बताया कि उनके पति दृष्टिहीन हैं और किसी तरह से मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पड़ोसी से पहले भी विवाद होते रहे हैं। बुधवार को आम चुनने की बात को लेकर पड़ोसी ने पहले गाली-गलौज किया और फिर धारदार हथियार से माथे पर हमला कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।