SS Vidya-Vihar Dumka Hosts Sports and Academic Excellence Awards Ceremony स्पोर्ट्स एंड एकेडमीक एक्सेलेंस एचिभमेंट से सम्मानित हुए विद्यार्थी, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSS Vidya-Vihar Dumka Hosts Sports and Academic Excellence Awards Ceremony

स्पोर्ट्स एंड एकेडमीक एक्सेलेंस एचिभमेंट से सम्मानित हुए विद्यार्थी

दुमका के एसएस विद्या-विहार में स्पोर्ट्स और एकेडमिक एक्सेलेंस एचिभमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। रंगारंग नृत्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 22 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स एंड एकेडमीक एक्सेलेंस एचिभमेंट से सम्मानित हुए विद्यार्थी

दुमका, प्रतिनिधि। एसएस विद्या-विहार दुमका में स्पोर्ट्स एण्ड एकेडमीक एक्सेलेंस एचिभमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही साथ गत वर्ष (सत्र-2023-24) में गेम्स एण्ड स्पोर्ट्स में अच्छे प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्राओं में निधि ग्रुप और सोनम ग्रुप ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही साथ अन्य छात्राओं एवं छात्रों अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना कमाल दिखाया।

कक्षा- अष्टम (1) की मान्हा कुमारी ने बेहतरीन ऐंकरिंग की प्रस्तुति की। सचिव निशांत विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं इस समारोह में शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन कराया। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर आपलोगों ने जिस प्रकार की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। आगे भी इसे कायम रखें और राष्ट्र का मान ऊंचा बनाए रखें। प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने छात्र-छात्राओं के इस उपलब्धि पर अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।