इंजीनियरिंग कॉलेज: छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट में चार जख्मी
सिंहेश्वर के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी छात्रों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा...

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार रात फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट में चार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी छात्रों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान भी दोनों गुट मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में भिड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य अरविंद कुमार अमर अन्य कर्मचारियों के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जख्मी छात्रों से बात कर घटना की जानकारी ली। बताया गया कि अंतिम वर्ष के छात्र सोनू और अन्य ने पार्टी के दौरान जातिसूचक गाना बजाने को लेकर विरोध किया था।
इस दौरान कॉलेज परिसर में भी कहा सुनी हो गई थी। इस दौरान सोनू कुमार को अंतिम वर्ष के छात्र प्रिंस कुमार ने एक थप्पड़ लगा दिया था। बाद में अन्य छात्रों के द्वारा मामले को शांत करा दिया गया था। लेकिन प्रिंस और उसके साथियों को ये बात पसंद नहीं आयी कि पार्टी के गाना बजाने से क्यों रोका गया। पार्टी खत्म होते ही घर जाने के दौरान कॉलेज परिसर के बाहर प्रिंस कुमार, मो अब्दुल वाजिद और अन्य ने सोनू कुमार और ददन कुमार आदि पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी छात्रों से घटना की जानकारी ली। मारपीट के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज से मेडिकल कॉलेज तक छात्रों की भीड़ लग गयी। मारपीट में दानिश और सोनू यादव सहित दो अन्य छात्र जख्मी हो गए। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने कहा की घटना स्थल पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।