Training for Ayushman Golden Card Creation Under Ayushman Bharat and Mukhyamantri Jan Arogya Yojana in Munger जीविका दीदी को दिया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण जीविका दीदी को दिया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTraining for Ayushman Golden Card Creation Under Ayushman Bharat and Mukhyamantri Jan Arogya Yojana in Munger

जीविका दीदी को दिया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण जीविका दीदी को दिया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण

मुंगेर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी राशन कार्डधारियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जीविका की एमआरपी को सदर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 22 May 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
जीविका दीदी को दिया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण जीविका दीदी को दिया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण

मुंगेर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के सभी राशन कार्डधारियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का प्रशिक्षण बुधवार को जीविका को दिया गया। सदर अस्पताल स्थित रीजनल प्रोग्राम कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में जिला के सभी प्रखंड की जीविका की एमआरपी शामिल हुई। आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने बताया कि सरकार के आदेश पर 26 से 26 मई तक स्पेशल ड्राइव चलाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड सभी राशन कार्डधारियों का बनाया जाना है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंड से पहुंची जीविका की एमआरपी को आयुष्मान कार्ड निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त जीविका की एमआरपी अपने अधीन कार्यरत जीविका को आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी देंगी। जो अपने अपने क्षेत्र के लोगों का आधार कार्ड और राशन कार्ड जांच कर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाएगी। इस दरम्यान डीपीसी ज्योति कुमारी के अलावा आनंद कुमार और शहबाज आलम ने लाभुकों का घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।