आटोरिक्शा चालकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Azamgarh News - आजमगढ़ में आटो और ई-रिक्शा चालकों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा। चालकों ने स्थायी और अस्थायी स्टैंड की मांग की, क्योंकि उन्हें पुलिस-प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है।...

आजमगढ़, संवाददाता। आटो एवं ई-रिक्शा चालकों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने स्थानीय स्टैंड बनाने की मांग की। चालकों ने कहा कि जिले में किसी भी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में तमाम दावों के बावजूद आज तक स्थायी या अस्थायी स्टैंड उपलब्ध नहीं कराए जा सके हैं। उल्टे पुलिस-प्रशासन की तरफ से तरह-तरह से परेशान किया जाता है। सड़क के किनारे ठेला, खोंमचे वाले अपनी दुकान लगाकर अतिक्र्रमण कर लेते हैं। आटो रिक्शा सड़क के बीचोबीच चलते हैं। इसके बाद भी उन्हें परेशान करते हुए चालान कर दिया जाता है।
पुलिस द्वारा बार-बार प्रताड़ित किए जाने से वे बैंकों की किश्त नहीं जमा कर पा रहे हैं और न ही परिवार का सही ढंग से भरण-पोषण कर पा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में कृपाशंकर पाठक, वीरेंद्र यादव, मुकेश श्रीवास्तव, शनि गुप्ता, विंध्याचल शुक्ला, छोटेलाल, शाहिद अहमद, अरविंद सिंह, नागेंद्र मौर्य आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।