विदेश ::: जापान के कृषि मंत्री ने चावल पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद दिया इस्तीफा
शब्द : 160 ----------- टोक्यो, एजेंसी चावल पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद जापान के

शब्द : 160 ----------- टोक्यो, एजेंसी चावल पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद जापान के कृषि मंत्री ताकू एटो ने इस्तीफा दे दिया। एटो ने रविवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें कभी भी चावल खरीदना नहीं पड़ा बल्कि वह उन्हें समर्थकों से उपहार में मिला जाता था। उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब देश के लोग चावल की बढ़ी कीमतों को लेकर परेशान है। एटो के इस बयान से जापान के लोगों में आक्रोश था और उन्हें बयान के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। उनका यह बयान जुलाई में होने वाले आगामी चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
एटो ने बुधवार को अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को सौंपने के बाद कहा कि जब उपभोक्ता चावल की बढ़ी कीमतों से परेशान हैं, उस समय उनकी टिप्पणी बेहद अनुचित थी। जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने एटो के स्थान पर पूर्व पर्यावरण मंत्री शिनजिरो कोईजुमी को कृषि मंत्री बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।