District Magistrate Inspects Health Center Ensures Quality Care and Facilities अच्छे से इलाज कराओ, परेशानी हो तो मुझे बताना: डीएम, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDistrict Magistrate Inspects Health Center Ensures Quality Care and Facilities

अच्छे से इलाज कराओ, परेशानी हो तो मुझे बताना: डीएम

Mathura News - जिलाधिकारी ने चौमुहां स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने मरीजों के हाल-जिलाधिकारी ने चौमुहां स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने मरीजों के हाल -मरीजों व तीमारदारों को बे

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 22 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
अच्छे से इलाज कराओ, परेशानी हो तो मुझे बताना: डीएम

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत चौमुंहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आई ग्राम नौगांव की पार्वती से बीमारी के बारे में जानकारी ली और अस्पताल में प्राप्त सुविधाओं के बारे में भी पूछा। जिलाधिकारी ने पार्वती से कहा कि अच्छे से दवा कराओ और जल्दी से स्वस्थ्य हो जाओ, कोई परेशानी हो तो मुझे अवगत कराना। प्रसव हेतु गांव अझाई से आई खुशबु से जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि अस्पताल में कोई पैसे तो नहीं मांग रहा है और समय से खाना पीना मिल रहा है या नहीं।

इस पर खुशबु ने जिलाधिकारी को बताया अस्पताल में सब अच्छा है और कोई परेशानी नहीं है। जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न अनुभागों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेडिकल इंचार्ज (एमओआईसी) संदीप चौधरी को अस्पताल परिसर में खराब साफ सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत निर्देश दिए कि अस्पताल में उत्कृष्ट साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों एवं अस्पताल के स्टाफ को कहा कि इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी/संस्थागत प्रसव हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित करें तथा ज्यादा से ज्यादा प्रसव अस्पताल में कराएं। जिलाधिकारी ने दवाओं का स्टॉक चेक किया और दवाओं की एक्सपायरी की तिथियों को भी चेक किया। जिलाधिकारी ने एमओआईसी संदीप चौधरी को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों हेतु बैठने के लिए बेंच/कुर्सी, हवा हेतु पंखे, पीने हेतु पेयजल आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी मरीज व परिजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हमें सेवा के भाव से मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज करना है तथा उन्हें स्वस्थ्य करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।