वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल
Firozabad News - थाना नसीरपुर क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक वाहन की टक्कर से मां की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मां सुमन को मृत घोषित किया गया, जबकि बेटा अंकित का उपचार जारी है। घटना के...

थाना नसीरपुर क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर वाहन की टक्कर से मां की मौत हो गई। उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। शव पोस्टमार्टम को रखवाया गया है। घायल को भर्ती कराया। जनपद मैनपुरी के कनहूपुर निवासी 20 वर्षीय अंकित पुत्र सर्वेश कुमार अपनी मां 40 वर्षीय सुमन के साथ बाइक से आगरा जा रहा था। बाइक सवार मां बेटा थाना नसीरपुर क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर जा रहे थे। उसी दौरान किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसे मां बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भीड एकत्रित हो गई।
सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मां सुमन को मृत घोषित कर दिया। बेटा को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। जहां उसका उपचार जारी है। स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। हादसे का पता चलते ही मृतका के परिजन और रिश्तेदार भी सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। शव को देख वह रोने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।