Action Ordered Against Villager for Damaging Drainage System in Katyaan Village क्षतिग्रस्त नाली को पुनः बनवाने के दिए निर्देश , Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAction Ordered Against Villager for Damaging Drainage System in Katyaan Village

क्षतिग्रस्त नाली को पुनः बनवाने के दिए निर्देश

Ghazipur News - कटयां गांव में उपजिलाधिकारी रविश गुप्ता ने नाली को क्षतिग्रस्त करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। सुनिल यादव द्वारा नाली को जानबूझकर क्षतिग्रस्त करने से ग्रामीणों को पानी की निकासी में परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 22 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
क्षतिग्रस्त नाली को पुनः बनवाने के दिए निर्देश

जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के कटयां गांव में उपजिलाधिकारी रविश गुप्ता ने क्षतिग्रस्त नाली को बनवाने का आदेश दिया। इस दौरान कहा कि अब दोबारा नली को क्षतिग्रस्त करने पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली को गांव के ही सुनिल यादव ने क्षतिग्रस्त कर पानी रोक दिया गया था। जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानी हो रही थी। नाली क्षतिग्रस्त कर पानी रोकने की शिकायत पर नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों ने पूर्व में नाली बनवाकर समाधान करवाया गया था। इसके बाद भी सुनील यादव ने जबरिया नाली को क्षतिग्रस्त करवा दिया।

ग्रामीणों ने नाली को पुनः क्षतिग्रस्त करने की सूचना जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता लेते हुए उनके साथ नायब तहसीलदार व लेखपाल राजस्वकर्मीयों के अलावा ग्रामीण भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।