Police Encounter with Cow Smugglers in Gahmar Two Arrested मुठभेड़ के बाद दो गो तस्करों को किया गिरफ्तार, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Encounter with Cow Smugglers in Gahmar Two Arrested

मुठभेड़ के बाद दो गो तस्करों को किया गिरफ्तार

Ghazipur News - गहमर कोतवाली क्षेत्र में करहिया गांव के पास पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से गोवंश और हथियार बरामद किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 22 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ के बाद दो गो तस्करों को किया गिरफ्तार

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के पास बुधवार की रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया। दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पिकअप पर लदी गोवंश भी बरामद की गई। सीओ जमानियां रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि थानाध्यक्ष रेवतीपुर अपनी टीम के साथ नगसर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से रहे एक पिकअप को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस को रौंदने का प्रयास किया और गहमर की तरफ भागने लगा।

थानाध्यक्ष रेवतीपुर ने पिकअप का पीछा किया। साथ ही गहमर पुलिस को वायरलेस से इसकी जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक गहमर अशेष नाथ सिंह ने घेरेबंदी की। करहिया मोड़ के पास खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गयी। घायल बदमाश इरशाद पुत्र जुमाराती निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदार नगर को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। वहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। एक अन्य बदमाश असगर पुत्र रविऊवल अंसारी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, पांच गोवंश बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।