दौड़ में असफल अभ्यर्थी बचेे इवेंट में नहीं ले पाएंगे भाग
बिहार गृह रक्षा वाहिनी में बहाली के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 मई से अररिया कॉलेज स्टेडियम में होगी। 11,102 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1931 महिलाएं शामिल हैं। परीक्षा के लिए...

अररिया, संवाददाता । बिहार गृह रक्षा रक्षा वाहिनी में बहाली के लिए जिले में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 मई से निर्धारित है। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। 1931 महिलाओं समेत कुल 11 हजार 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए डीएम और एसपी के हस्ताक्षर से संयुक्तदेश जारी कर अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है। इसी के मद्देनजर बुधवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कॉलेज स्टेडियम परिसर में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दी गई जानकारी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई और 02 जून को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है। जबकि महिला अभ्यार्थियों के लिए 03 और 04 जून को जांच परीक्षा होगी। प्रथम दिन 700 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी। फिर बाद में प्रत्येक निर्धारित दिवस को 1400 अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा निर्धारित की गई है। तय किया गया है कि अभ्यर्थी अररिया कॉलेज के मुख्य द्वार के बगल वाली सड़क होते हुए स्टेडियम के बाहरी मुख्य द्वार तक पहुंचेंगे। प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी क्रमबद्ध तरीके से अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र और उपस्थिति तालिका के आधार पर अंदर जाने देंगे। निर्धारित समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। संयुक्त आदेश के मुताबिक प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों के अतिरिक्त अन्य कोई गृह रक्षक या गृह रक्षकों के स्वयं सेवी संघ के सदस्य को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश द्वार के निकट पूछताछ सह उपस्थिति मिलान केन्द्र रहेगा। स्टेडियम भवन के सामने बने पंडाल में प्रवेश चार निबंधन सह बायोमैट्रिक फोटो कैपचरिंग काउंटर बनाया गया है। अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में स्वघोषणा भरकर प्रवेश पत्र के आधार पर निर्धारित टेबल पर अपना निबंधन करायेंगे। निबंधित अभ्यर्थी को आवंटित चेस्ट नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार निबंधित अभ्यर्थियों के लिए वेटिंग हॉल में चार टेबल लगाए गए हैं। हॉल में निबंधित अभ्यर्थियों के चेस्ट नंबर की जांच के बाद प्रतिनियुक्त अधिकारी और शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी को हॉल से दौड़ ट्रैक तक ले जायेंगे और इवेंट के अंत तक उनके साथ रहेंगे। दौड़ में असफल अभ्यर्थियों को तुरंत निकासी द्वार की ओर भेज दिया जाएगा। बताया गया कि बैठक में डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों और पुलिस बल से कहा कि वे स्थल पर उपस्थित रह कर दौड़ प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखेंगे। प्रक्रिया स्थल का पर्यवेक्षण करेंगे और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। बताया गया कि दौड़ के उपरान्त सफल प्रत्येक अभ्यर्थी का सीना और लम्बाई माप की जायेगी। महिला अभ्यर्थियों का सिर्फ ऊंचाई माप की जायेगी। दौड़ के लिए निर्मित ट्रैक के आंतरिक घेरे में ही उम्मीदवार के ऊंची कूद के लिए दो टेबल आवश्यक उपकरण सहित अधिष्ठापित किया जायेगा। दौड़, लम्बाई और सीना साप में सफल अभ्यर्थी को ऊंची कूद में शामिल किया जायेगा। इसी प्रकार आंतरिक घेरे में उम्मीदवार के लंबी कूद के लिए भी टेबल लगाये जायेंगे। दौड़, लम्बाई, सीना माप, ऊंची कूद में सफल अभ्यर्थी को लंबी कूद में शामिल किया जायेगा। गोला फेंक के लिए भी दो काउंटर लगाये जायेंगे। दौड़, लम्बाई, सीना माप, ऊंची कूद और लंबी कूद में सफल अभ्यर्थी को ही गोला फेंक में शामिल किया जायेगा। सभी जांच परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच सिविल सर्जन अररिया द्वारा प्रतिनियुक्ति मेडिकल टीम द्वारा की जायेगी।इसी के मद्देनजर डीएम ने सिविल सर्जन को स्टेडियम में मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को साफ सफाई, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आयोजन स्थल पर पेयजल की अस्थाई आपूर्ति की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सहित संबंधित पदाधिकारी को भी कई आवश्यक निर्देश दिये गये। सदर एसडीएम को कॉलेज स्टेडियम के आस-पास धारा-163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने और विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। शारीरिक दक्षता जांच के सफल संचालन के लिए स्टेडियम के मंच पर एक नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के आयोजन का संपूर्ण वरीय प्रभार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर और मुख्यालय डीएसपी को दिया गया है। जबकि वरीय प्रभारी के सहयोग के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार और डीडीसी रोजी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।