Library Construction Controversy in Nalapaar Former BJP Leader Advocates for New Site पुराने एसडीएम-सीओ आवास की जगह में बनाएं पुस्तकालय, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsLibrary Construction Controversy in Nalapaar Former BJP Leader Advocates for New Site

पुराने एसडीएम-सीओ आवास की जगह में बनाएं पुस्तकालय

Rampur News - नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही लाइब्रेरी का निर्माण नालापार में विवाद में है। कुछ सभासदों ने विरोध किया कि वहाँ मांस की दुकानें हैं। अब पूर्व बीजेपी नेता राजकुमार गुप्ता ने डीएम को पत्र लिखकर पुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
पुराने एसडीएम-सीओ आवास की जगह में बनाएं पुस्तकालय

नगर पंचायत की ओर से बनाई जा रही लाइब्रेरी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, एक समुदाय विशेष की बाहुल्यता वाले मोहल्ले नालापार में लाइब्रेरी निर्माण का कुछ सभासदों ने विरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि लाइब्रेरी वहां बनी तो उस रास्ते पर मांस की दुकानें भी हैं। जिसके बाद वहां निर्माण रोक दिया गया था। तब से उपयुक्त जगह के अभाव में निर्माण अधर में लटका हुआ है। इस बाबत अब पूर्व आरएसएस नेता एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने डीएम को पत्र लिखा है। जिसके उन्होंने कहा है कि शाहबाद में एसडीएम और सीओ का पुराना आवास था।

जो कि अब खंडहर हो चुका है। यह सरकारी भवन हैं। उन्होंने कहा कि यह कस्बे के सेंटर में स्थित हैं। यहां पुस्तकालय निर्माण हर तबके के बच्चों के लिए सुविधाजनक होगा। डीएम के निर्देश पर स्थानीय अधिकारी और नगर पंचायत चेयरमैन पति ने पुराने एसडीएम आवास का मुआयना भी किया। पूर्व महामंत्री ने बताया कि भाजपा विधायक ने भी लाइब्रेरी निर्माण के संबंध में पत्र लिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।