Tragic Death of Laborer Due to Electric Shock in Sandila s Waterlogged Pit ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की करंट से मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Death of Laborer Due to Electric Shock in Sandila s Waterlogged Pit

ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की करंट से मौत

Hardoi News - संडीला के मोहल्ला मानस नगर में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान पुरानी पाइप क्षतिग्रस्त हो गई और गड्ढे में पानी भर गया। मजदूर को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 22 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की करंट से मौत

संडीला। कस्बे के मोहल्ला मानस नगर में गड्ढे के पानी में उतरे करंट से मजदूर की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के मोहल्ला मानस नगर में जल निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य ठेकेदार के माध्यम से संचालित हो रहा है। मंगलवार रात कार्य के दौरान जेसीबी से खुदाई के समय पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गड्ढे में पानी भर गया। पानी निकालने के लिए ठेकेदार द्वारा टुल्लू पंप का इस्तेमाल किया गया। इससे करंट पानी में उतर आया। इसी दौरान कार्य कर रहे मजदूर को करंट लग गया।

घटना में घायल मजदूर धीरज निवासी मुरवागांव थाना हरियावां को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई नीरज के अनुसार धीरज अपने चचेरे मामा अमित के साथ मानस नगर में काम कर रहा था। धीरज दो भाइयों में छोटा था और अविवाहित था। जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।