This Bollywood Actress Was Not Even Married But Live Life Like Widow Wear White Saree Whole Life इस एक्ट्रेस ने कभी नहीं की शादी, फिर भी एक विधवा की तरह गुजार दी पूरी जिंदगी
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस एक्ट्रेस ने कभी नहीं की शादी, फिर भी एक विधवा की तरह गुजार दी पूरी जिंदगी

इस एक्ट्रेस ने कभी नहीं की शादी, फिर भी एक विधवा की तरह गुजार दी पूरी जिंदगी

आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक डायरेक्टर से प्यार किया और उनसे शादी करने के सपने भी देखे, लेकिन इससे पहले एक एक्सीडेंट में उनका प्यार उनसे छीन लिया गया। एक्ट्रेस ने इसके बाद कभी शादी नहीं करने का फैसला किया।

Sushmeeta SemwalThu, 22 May 2025 10:33 AM
1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस

जिस तरह फिल्मों में कभी हैप्पी एंडिंग लव स्टोरी दिखने को मिलती है तो कभी सैड एंडिंग। ऐसे ही कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनकी लव लाइफ या तो हिट रही या फिर किसी को काफी दुख झेलना पड़ा। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिसने बिना शादी के विधवा की जिंदगी जी है। यह एक्ट्रेस काफी पॉपुलर थीं।

2/8

नंदा

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नंदा की जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बतौर लीड एक्ट्रेस कई हिट फिल्में भी दी हैं। नंदा ने 70 फिल्मों में काम किया है। नंदा ना सिर्फ खूबसूरत थीं बल्कि उनका नेचर इतना अच्छा था कि सायरा बानो, दिलीप कुमार की पत्नी ने उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बना दिया था।

3/8

चाइल्ड आर्टिस्ट किया काम शुरू

नंदा जब 7 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था। इसे बाद एक्ट्रेस ने परिवार को सपोर्ट करने के लिए बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया। वहीं फिर वह बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने लगीं।

4/8

नंदा की फिल्में

नंदा ने अपने करियर में भाभी, छोटी बहन, कानून, हम दोनों, आशिक, जब जब फैल खिले, इत्तेफाक, द ट्रेन, प्रेम रोग जैसी फिल्मों में काम किया। शशि कपूर के साथ उनकी फिल्म जब जब फूल खिले तो सुपरहिट थी।

5/8

लव लाइफ में झेला दर्द

अपने करियर के पीक पर तो नंदा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं। लेकिन पर्सनल लाइफ में नंदा को काफी दर्द झेलना पड़ा। नंदा को फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई से प्यार हो गया था जिन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं।

6/8

मनमोहन देसाई पर आया दिल

मनमोहन की पत्नी की 1979 में मौत हो गई थी और 90 के दशक में उन्होंने नंदा को प्रपोज किया। लेकिन 2 साल बाद 1992 में मनमोहन का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई।

7/8

कभी नहीं की शादी

नंदा का दिल इस कदर टूटा था कि उन्होंने इसके बाद कभी शादी नहीं की। इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद कलरफुल कपड़े तक पहनने बंद कर दिए और एक विधवा की तरह रहती थीं।

8/8

व्हाइट साड़ी पहनती थीं

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि नंदा पब्लिक इवेंट्स में भी नजर नहीं आती थीं। वह सिर्फ व्हाइट कपड़े पहनती थीं और अपनी डायमंड ज्वैलरी तक दे दी थी। उनके भाई जयप्रकाश के मुताबिक नंदा ने एक संन्यासी की तरह लाइफ जीनी शुरू कर दी थी।