छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
फारबिसगंज के रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने बुधवार को अपने पहले स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी...

फारबिसगंज। स्थानीय रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के द्वारा बुधवार को अपने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज, संस्थान के निदेशक मंडल एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत शुभ स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही एमडीएमएसके छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस मौके पर आगत अतिथियों में ली एकेडमी की प्राचार्या नगमा रूही,वाहिद अंसारी,राशिद जुनैद सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं व गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।