हाईवे के निकट अज्ञात महिला का शव मिला
Bulandsehar News - डिबाई कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर क्षेत्र गांव चौगानपुर में एक 40 वर्षीय महिला का शव खेत में मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए...

डिबाई कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर क्षेत्र गांव चौगानपुर में हाईवे से कुछ दूरी पर बुधवार सुबह एक महिला उम्र करीब 40 वर्ष का शव खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दौलतपुर चौकी इंचार्ज परवेज चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
डिबाई कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया कि शव करीब 24 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।