सड़क हादसों में युवक सहित दो की मौत
Azamgarh News - आजमगढ़ में विभिन्न स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जीयनपुर में ट्रक की टक्कर से गुलाब भारती की जान गई, जबकि एक टैंकर चालक बृजभान यादव की उपचार के दौरान मृत्यु हुई।...

आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जीयनपुर कस्बे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। उधर, बाइक की टक्कर से घायल ट्रक चालक ने उपचार के दौरान मंगलवार की रात दम तोड़ दिया। सगड़ी संवाददाता के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमरौला देहा गांव निवासी 31 वर्षीय गुलाब भारती की रिश्तेदारी रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर सिवाना गांव में मंगलवार को लड़की की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए गुलाब भी गए थे। बुधवार की सुबह वे बाइक से घर लौट रहे थे।
जीयनपुर कस्बे के मछली मार्केट के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही गुलाब भारती की मौत हो गई। पुलिस ने फोन कर परिवार के लोगों को जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुलाब दो भाइयों में बड़े थे। घटना के बाद से परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं। इसके साथ ही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बगहीडाड़ गांव निवासी 50 वर्षीय बृजभान यादव टैंकर चालक थे। 11 मई को टैंकर लेकर गोंडा जनपद के मनकापुर चीनी मिल में गए थे। टैंकर खड़ा कर सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई। बृजभान यादव के दो बेटे और एक बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।