csk should release 7 players including ravindra jadeja devon conway rachin ravindra says akash chopra ipl 2025 रविंद्र जडेजा, रचिन रविंद्र, दीपक हुड्डा...इन 7 खिलाड़ियों से मुक्ति ले लो; CSK को किसने दी सलाह?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025csk should release 7 players including ravindra jadeja devon conway rachin ravindra says akash chopra ipl 2025

रविंद्र जडेजा, रचिन रविंद्र, दीपक हुड्डा...इन 7 खिलाड़ियों से मुक्ति ले लो; CSK को किसने दी सलाह?

चेन्नई सुपर किंग्स के फ्लॉप शो के बाद इंटरनेट पर तमाम फैन महेंद्र सिंह धोनी को अब रिटायर होने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सीएसके को सलाह दी है कि वह 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर दे और नए आक्रामक खिलाड़ियों पर दांव लगाए।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
रविंद्र जडेजा, रचिन रविंद्र, दीपक हुड्डा...इन 7 खिलाड़ियों से मुक्ति ले लो; CSK को किसने दी सलाह?

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम। 13 मैच में सिर्फ 3 जीत। अभी एक मैच बाकी है। उम्र साथ नहीं दे रहा, लेकिन 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी रिटायर भी नहीं हो रहे। अब उन्होंने कहा है कि टीम अगले सत्र की तैयारी कर रही। इशारा टीम पुनर्गठन की ओर है। नीलामी के लिए रणनीति पर है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सीएसके को रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, रचिन रविंद्र जैसे 7 खिलाड़ियों से मुक्ति पाने की सलाह दी है।

चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा। इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में इएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम 'टाइम आउट' में आकाश चोपड़ा ने कहा कि सीएसके को 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए।

चोपड़ा ने कहा, 'असल में मेरे पास एक लंबी लिस्ट है। मैं अश्विन, जडेजा, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी को रिलीज करना चाहूंगा।'

आकाश चोपड़ा ने सीएसके को जिन खिलाड़ियों से मुक्ति पाने की सलाह दी है, उनमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है। हालांकि, उसी शो में को-पैनलिस्ट संजय बांगर ने जरूर कहा कि अगले आईपीएल सीजन में धोनी शायद ही खेलते दिखें।

ये भी पढ़ें:14 साल के सूर्यवंशी के संस्कार का जवाब नहीं, मैदान में छुए धोनी के पैर; वीडियो
ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने फिर उगली आग, तूफानी फिफ्टी जड़कर बनाया धांसू रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:धोनी ने बताए CSK की हार को 2 बड़े कारण, टीम ने की अपने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी

आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा को कई मैचों में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह अतार्किक है। चोपड़ा का मानना है कि डेवाल्ड ब्रेविस 4 नंबर के लिए सबसे अच्छे रहेंगे।

रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 13 मैच में 280 रन बनाए हैं जिनमें 2 अर्धशतक हैं। उन्होंने 38.38 के औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।