India tour of england 2025 Without Virat Kohli Rohit Sharma R Ashwin It is going to be a tough Vikram Rathour anticipate रोहित-कोहली और अश्विन के बिना इंग्लैंड टूर पर भारत...पूर्व कोच ने कर दी भविष्यवाणी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India tour of england 2025 Without Virat Kohli Rohit Sharma R Ashwin It is going to be a tough Vikram Rathour anticipate

रोहित-कोहली और अश्विन के बिना इंग्लैंड टूर पर भारत...पूर्व कोच ने कर दी भविष्यवाणी

राठौर का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिये इंग्लैंड दौरा कठिन होगा जिसके 3 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

भाषा नई दिल्लीWed, 21 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
रोहित-कोहली और अश्विन के बिना इंग्लैंड टूर पर भारत...पूर्व कोच ने कर दी भविष्यवाणी

पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिये इंग्लैंड दौरा कठिन होगा जिसके 3 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनना तय लग रहा है जबकि शीर्ष और मध्यक्रम नया होगा। 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का आगाज होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की छह विकेट से जीत के बाद राठौर ने कहा, ‘‘यह दौरा कठिन होगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। युवा टीम जा रही है और नया कप्तान होगा। इन सभी चीजों से थोड़ा दबाव बनेगा। लेकिन युवाओं को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने का भी मौका मिलेगा।’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर थे जो रिटायर हो चुके हैं। मैं चाहता था कि वे खेलते रहें लेकिन ये निजी फैसला है। मैं उन तीनों के करीब हूं। उन्होंने यह फैसला लिया है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।’’

रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच राठौर ने 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की जिसने कल की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ समय से उसके साथ काम कर रहे हैं। शायद तीन चार महीने से। दबाव के हालात में उसे इस तरह खेलते देखना शानदार है। उसने इतनी परिपक्वता दिखाई है और इस तरह के अनुभव से वह और निखरेगा।’’